तत्काल 32 लाख लोगों को EPFO की 1000 रु की न्यूनतम पेंशन स्कीम से मिलेगा लाभ
Advertisement

तत्काल 32 लाख लोगों को EPFO की 1000 रु की न्यूनतम पेंशन स्कीम से मिलेगा लाभ

सरकार के कर्मचारी पेंशन योजना-1995 (ईपीएस-95) में संशोधन के फैसले से तत्काल 32 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा संचालित इस पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए की मासिक पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी।

तत्काल 32 लाख लोगों को EPFO की 1000 रु की न्यूनतम पेंशन स्कीम से मिलेगा लाभ

नई दिल्ली : सरकार के कर्मचारी पेंशन योजना-1995 (ईपीएस-95) में संशोधन के फैसले से तत्काल 32 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा संचालित इस पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए की मासिक पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी।

ईपीएफओ के शुरुआती अनुमान में आकलन लगाया गया था कि तत्काल आधार पर इससे 1000 रुपए से कम पेंशन पाने वाले 28 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। ईपीएफओ की ईपीएस-95 योजना के तहत पेंशनभोगियों की संख्या 28 लाख है।

ईपीएफओ के एक आदेश में कहा गया है कि ईपीएस-95 के तहत मौजूदा 49 लाख पेंशनभोगियों में से 32 लाख को 1,000 रुपए से कम की मासिक पेंशन मिल रही है। इनमें से बड़ी संख्या में पेंशनभोगियों को 500 रुपए से कम की पेंशन मिल रही है।

सरकार ने ईपीएस-95 के तहत 1000 रुपए की मासिक पेंशन को 1 सितंबर से प्रभावी किया है, लेकिन 1000 रुपए से कम की पेंशन पाने वाले लोगों को यह राशि अगले महीने से मिलेगी। ईपीएफओ ने अपने फील्ड कार्यालयों से 30 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है।

Trending news