अप्रैल में FDI 26% घटकर 1.7 अरब डॉलर पर, 5 महीने का न्यूनतम स्तर
Advertisement

अप्रैल में FDI 26% घटकर 1.7 अरब डॉलर पर, 5 महीने का न्यूनतम स्तर

भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) अप्रैल के दौरान 26% घटकर 1.70 अरब डॉलर रह गया जो पिछले 5 महीने का न्यूनतम स्तर है। औद्योगिकी नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP)के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। अप्रैल, 2013 में देश में 2.32 अरब डॉलर का FDI आया था। इससे पहले दिसंबर में सबसे कम FDI आया था जबकि यह 1.10 अरब डॉलर के स्तर पर था।

 नई दिल्ली : भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) अप्रैल के दौरान 26% घटकर 1.70 अरब डॉलर रह गया जो पिछले 5 महीने का न्यूनतम स्तर है। औद्योगिकी नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP)के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। अप्रैल, 2013 में देश में 2.32 अरब डॉलर का FDI आया था। इससे पहले दिसंबर में सबसे कम FDI आया था जबकि यह 1.10 अरब डॉलर के स्तर पर था।

अप्रैल में जिन क्षेत्रों में कम FDI आया उनमें फार्मा शामिल है। इस क्षेत्र में सिर्फ 10 लाख डॉलर का FDI जो अप्रैल 2013 में 98.7 करोड़ डॉलर था। आंकड़ों के मुताबिक जिन क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि हुई उनमें सेवा (38.2 करोड़ डॉलर), होटल एवं पर्यटन (10.9 करोड़ डॉलर), धातु संबंधी उद्योग (7.2 करोड़ डॉलर), निर्माण (6.9 करोड़ डॉलर) शामिल हैं।

समीक्षाधीन अवधि में सबसे अधिक FDI मॉरीशस (48.9 करोड़ डॉलर) से आया जिसके बाद सिंगापुर, जापान, नीदरलैंड और ब्रिटेन का स्थान रहा।

 

Trending news