टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम प्रस्ताव को मंजूरी मिली
Advertisement
trendingNow168023

टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम प्रस्ताव को मंजूरी मिली

सरकार ने भारत के टाटा समूह के साथ संपूर्ण सेवा देने वाली नयी एयरलाइंस कंपनी शुरू करने के सिंगापुर एयरलाइंस के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी।

fallback

नई दिल्ली : सरकार ने भारत के टाटा समूह के साथ संपूर्ण सेवा देने वाली नयी एयरलाइंस कंपनी शुरू करने के सिंगापुर एयरलाइंस के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। इसमें 4.9 करोड़ डालर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रस्ताव है।
विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की बैठक के इस निर्णय की जानकारी देते हुये आर्थिक मामलों के सचिव अरविन्द मायाराम ने संवाददाताओं से कहा, ‘इसे (टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस प्रस्ताव) मंजूरी दे दी गयी है।’ मायाराम ने कहा कि इस संयुक्त उद्यम के लिए कोई शर्त नहीं लगायी गयी है।
इस नयी एयरलाइन में टाटा संस 51 फीसद और सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) 49 फीसद की भागीदार होगी। इस संयुक्त उद्यम के प्रस्ताव को कंपनी मामलों का मंत्रालय पिछले सप्ताह अपनी ओर से मंजूरी दे चुका है।
दोनों भागीदार इस नयी एयरलाइंस में शुरू में 10 करोड़ डालर का निवेश करने जा रहे हैं। कारपोरेट मामलों के मंत्रालय और एफआईपीबी की स्वीकृति मिलने के बाद अब वे अन्य आवश्यक मंजूरियां हासिल कर अपनी व्यावसायिक सेवा आरंभ कर सकेंगे। दोनों कंपनियों ने सरकार को आश्वस्त किया है कि नयी विमानन सेवा कंपनी का नियंत्रण हमेशा भारतीयों के हाथ में ही रहेगा। (एजेंसी)

Trending news