सोना एक महीने के उच्च स्तर 28625 रूपये पर
Advertisement

सोना एक महीने के उच्च स्तर 28625 रूपये पर

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच लिवाली समर्थन के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 605 रूपये के उछाल के साथ एक माह के उच्चतम स्तर 28625 रूपये प्रति दस ग्राम हो गया ।

सोना एक महीने के उच्च स्तर 28625 रूपये पर

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच लिवाली समर्थन के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 605 रूपये के उछाल के साथ एक माह के उच्चतम स्तर 28625 रूपये प्रति दस ग्राम हो गया ।

वही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग के चलते चांदी के भाव 1800 रूपये चढकर 44900 रूपये प्रति किलो हो गये । सोने में आज आया उछाल पिछले एक साल में किसी एक कारोबारी सत्र में सबसे अधिक है । वैश्विक बाजार में सोना सितम्बर 2013 के बाद सबसे उंचे स्तर पर पहुंच गया है । इराक में गहराते संकट के बीच निवेशक सोने में पैंसा लगा रहे है । वैश्विक बाजार में सोना चढकर 1322.12 डालर प्रति औंस हो गया । जो 12 अप्रैल के बाद का उच्चस्तर है। रूपये के कमजोर होने से सोने का आयात मंहगा हो जाता है ।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 605 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 28625 रूपये और 28425 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए । इससे पहले यह स्तर 22 मई को देखा गया था । गिन्नी के भाव 300 रूपये चढकर 24900 रूपये प्रतत आठ ग्राम बंद हुए ।

चांदी तैयार के भाव 1800 रूपये की तेजी के साथ 44900 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1900 रूपये चढकर 44380 रूपये किलो बंद हुए । चांदी सिक्का के भाव 3000 रूपये की तेज के साथ 80000, 81000 रूपये प्रति सैकडा बंद हुए ।

 

Trending news