चालू वित्त वर्ष की आर्थिक वृद्धि 4.9% रहने का अनुमान
Advertisement

चालू वित्त वर्ष की आर्थिक वृद्धि 4.9% रहने का अनुमान

कृषि और संबंधित क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर सुधरकर 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 4.5 प्रतिशत थी।

fallback

नई दिल्ली : कृषि और संबंधित क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर सुधरकर 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 4.5 प्रतिशत थी।
केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) द्वारा वर्ष 2013-14 के जारी आर्थिक वृद्धि के अग्रिम अनुमानों के अनुसार ‘2013-14 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि इससे पिछले वर्ष 2012-13 में यह 4.5 प्रतिशत रही थी।’
चालू वित्त वर्ष की जीडीपी वृद्धि का यह आंकड़ा सीएसओ द्वारा 2012-13 के वृद्धि के संशोधित आंकड़े जारी करने के कुछ ही दिन बाद आया है। सीएसओ ने इससे पहले 2012-13 की आर्थिक वृद्धि के 5 प्रतिशत के अस्थाई अनुमान को घटाकर 4.5 प्रतिशत कर दिया।
सीएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कृषि और संबंधित क्षेत्र में 2013-14 के दौरान 4.6 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि रही है। एक साल पहले इसमें 1.4 प्रतिशत की वृद्धि रही थी। हालांकि, विनिर्माण क्षेत्र में वर्ष के दौरान 0.2 प्रतिशत गिरावट का अनुमान है, एक साल पहले इस क्षेत्र में 1.1 प्रतिशत वृद्धि रही थी।
वर्ष 2013-14 के लिए आर्थिक वृद्धि का 4.9 प्रतिशत का ताजा अनुमान यह दिखाता है कि वर्ष की दूसरी छमाही में वृद्धि की गति बढ़ी है। पहली छमाही में आर्थिक वृद्धि 4.6 प्रतिशत ही रही थी। (एजेंसी)

Trending news