'कारोबार को आसान बनाने की दिशा में सरकार ने की पहल'
Advertisement

'कारोबार को आसान बनाने की दिशा में सरकार ने की पहल'

औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव अमिताभ कांत ने कहा है कि सरकार निवेश आकर्षित करने तथा रोजगार सृजित करने के लिये कारोबार को सरल बनाने को लेकर कई पहल कर रही है।

नई दिल्ली : औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव अमिताभ कांत ने कहा है कि सरकार निवेश आकर्षित करने तथा रोजगार सृजित करने के लिये कारोबार को सरल बनाने को लेकर कई पहल कर रही है।

ई-कारोबार मंच के बारे में जानकारी देते हुए कांत ने कहा कि परियोजना सरकार के साथ कारोबार को आसान और पारदर्शी बनाएगी। उद्योग मंडल सीआईआई ने सचिव के हवाले से जारी बयान में कहा है, ‘सरकार ने देश में कारोबार करने को सरल बनाने की दिशा में कई कदम उठाये हैं।’

‘भारत-अमेरिका बिजनेस-टू- बिजनेस रिलेशंस’ विषय पर आयोजित सेमिनार में कांत ने यह बात कही। इसका आयोजन उद्योग मंडल सीआईआई ने किया था। सरकार ने कारोबार को सरल बनाने को लेकर हाल में कई कदम उठाये हैं, उसमें आवेदनों को मंजूरी देने के लिये समयसीमा तय करना तथा कई रक्षा उत्पादों के विनिर्माण के लिये लाइसेंस खत्म करना शामिल हैं।

Trending news