सिलेंडर की संख्या 12 करने पर विचार करेंगे : चिदंबरम
Advertisement
trendingNow175098

सिलेंडर की संख्या 12 करने पर विचार करेंगे : चिदंबरम

सरकार ने सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडरों की संख्या 9 से बढ़ाकर सालाना 12 करने की मांग पर विचार करने का आज आश्वासन दिया।

नई दिल्ली : सरकार ने सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडरों की संख्या 9 से बढ़ाकर सालाना 12 करने की मांग पर विचार करने का आज आश्वासन दिया। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सिलेंडरों की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 सिलेंडर सालाना करने की मांग कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ओर से आयी है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा आदर्श घोटाला रिपोर्ट की सिफारिशें आंशिक तौर पर स्वीकार करने के फैसले पर किये गये सवाल के जवाब में सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि आदर्श रिपोर्ट पर महाराष्ट्र सरकार ने पुनर्विचार किया । कुछ तथ्य जरूर सार्वजनिक हुए पर उस पर नुख्ताचीनी करना उचित नहीं है।
इस सिलसिले में भाजपा की आलोचनाओं पर तिवारी ने कहा कि जो अच्छा लगे, केवल रिपोर्ट के उसी हिस्से को लें । इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए। (एजेंसी)

Trending news