भारत को दिवालिया कानून की जरूरत : राजन

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि देश में मजबूत व प्रभावी दिवालिया कानून की बहुत जरूरत है।

मुंबई: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि देश में मजबूत व प्रभावी दिवालिया कानून की बहुत जरूरत है।

राजन ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘ क्या हमें एक दिवालिया संहिता की दरकार है? इस बारे में मैं छह साल से कहता रहा हूं कि हमें दिवालिया संहिता की जरूरत है।’ राजन ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पिछले साल पारित कंपनी कानून में संहिता को शामिल किया जाएगा, लेकिन कुछ मुद्दों की वजह से यह अटका पड़ा है जिसे हल किए जाने की जरूरत है।

मौजूदा आर्थिक नरमी के चलते बैंकों में गैर निष्पादित आस्तियां चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई हैं और रिजर्व बैंक पूर्व में कह चुका है कि उसे यह और बढ़ने की संभावना है एवं अगले साल से ही इसमें सुधार आएगा।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.