विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर हुआ 295.7 अरब डॉलर

दो सप्ताह की गिरावट के बाद भारत का विदेशी मुद्रा का भंडार 27 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 20.49 करोड़ डॉलर बढ़कर 295.71 अरब डॉलर हो गया जिसका कारण मुख्य मुद्रा अवयव में वृद्धि होना है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी।

मुंबई : दो सप्ताह की गिरावट के बाद भारत का विदेशी मुद्रा का भंडार 27 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 20.49 करोड़ डॉलर बढ़कर 295.71 अरब डॉलर हो गया जिसका कारण मुख्य मुद्रा अवयव में वृद्धि होना है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी।
पिछले समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.26 करोड़ डालर घटकर 295.50 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ने कहा कि कुल मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण भाग विदेशी मुद्रा आस्तियां हैं जो 16.43 करोड़ डॉलर बढ़कर समीक्षाधीन सप्ताह में 268.634 अरब डॉलर हो गया।
डॉलर में व्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा भंडार यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा की तेजी अथवा अवमूल्यन के प्रभावों को शामिल करता है। समीक्षाधीन अवधि में स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.603 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।
रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि विशेष निकासी अधिकार 3.03 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.461 अरब डॉलर हो गया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.