मारुति की बिक्री जून माह में 33 प्रतिशत बढ़ी
Advertisement

मारुति की बिक्री जून माह में 33 प्रतिशत बढ़ी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारति सुजुकी इंडिया की बिक्री जून माह में 33.5 प्रतिशत बढ़कर 1,12,773 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 84,455 इकाई थी।

मारुति की बिक्री जून माह में 33 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारति सुजुकी इंडिया की बिक्री जून माह में 33.5 प्रतिशत बढ़कर 1,12,773 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 84,455 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने इसकी घरेलू बिक्री 31.1 प्रतिशत बढ़कर 1,00,964 इकाई थी जो जून 2013 के दौरान 77,002 इकाई थी। मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि मारति-800, ऑल्टो, ए-स्टार और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 52.1 प्रतिशत बढ़कर 47,618 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 31,314 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 6.2 प्रतिशत बढ़कर 22,293 इकाई हो गई जो पिछले साल जून में 20,996 इकाई थी। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि जून माह में उसकी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सीडान डीजायर की बिक्री 27.4 प्रतिशत बढ़कर 15,990 इकाई रही जो जून 2013 के दौरान 12,548 इकाई थी।

कंपनी की मंझोले आकार की सीडान एसएक्स4 की बिक्री जून 2014 के दौरान 2.5 प्रतिशत बढ़कर 322 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह में 314 इकाई थी। इस माह कंपनी की मंहगी सेडान किजाशी की बिक्री नहीं हुई। इधर, जिप्सी, ग्रैंड वितारा और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस साल जून में आंशिक रूप से बढ़कर 5,003 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 4,997 इकाई थी।

कंपनी के वैन-ओम्नी एवं ईको की बिक्री इस साल जून में 42.5 प्रतिशत बढ़कर 9,738 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह 6,833 इकाई थी। मारुति ने कहा कि इस महीने निर्यात 58.4 प्रतिशत बढ़कर 11,809 इकाई हो गई जो पिछले साल जून 7,453 इकाई थी।

Trending news