मर्सिडीज जनवरी में सभी कारों की कीमत में करेगी इजाफा
Advertisement

मर्सिडीज जनवरी में सभी कारों की कीमत में करेगी इजाफा

जर्मनी की मंहगी कारें बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले महीने से भारत में अपनी सभी कारों की कीमत में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

नई दिल्ली : जर्मनी की मंहगी कारें बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले महीने से भारत में अपनी सभी कारों की कीमत में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।
कंपनी ने हालांकि कीमत बढ़ाने की वजह नहीं बताई है लेकिन बीएमडब्ल्यू और आडी जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों ने पहले ही कह दिया है कि वे आर्थिक वजहों से कारोबार पर दबाव के कारण जनवरी से अपनी कारों की कीमत बढ़ाएंगे।
मर्सिडीज बेंज भारत में कई तरह की मंहगी और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन बेचती है जिनकी कीमत 22 लाख रुपये से तीन करोड़ रुपये है।
कीमतों में प्रस्तावित बढ़ोतरी के कारण मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एबरहार्ड केर्न ने कहा ‘‘बाजार की जरूरतों के मुताबिक हम अपने बेशकीमती ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव और खुशी की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ (एजेंसी)

Trending news