पूर्ण एमएनपी पर अगली सरकार करेगी फैसला

दूरसंचार क्षेत्र में पूरी तरह मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) पर अगली सरकार फैसला करेगी। एमएनपी के अमल में आने पर ग्राहक अपना मोबाइल नंबर बदले बगैर देश में कहीं भी ऑपरेटर बदल सकेंगे।

नई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र में पूरी तरह मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) पर अगली सरकार फैसला करेगी। एमएनपी के अमल में आने पर ग्राहक अपना मोबाइल नंबर बदले बगैर देश में कहीं भी ऑपरेटर बदल सकेंगे।
सूत्रों ने कहा कि दूरसंचार विभाग पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी का मामला 3 मार्च को होने वाली दूरसंचार आयोग की बैठक में रख सकता है और उस समय तक आचार संहिता लागू होने की संभावना है। पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी पर ट्राई की सिफारिशों का अध्ययन करने वाली दूरसंचार विभाग की एक समिति ने लाइसेंस शर्तों के संबंध में नियामक से कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.