अब इनकम टैक्‍स रिटर्न में देना होगा ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर

इस साल आयकर रिटर्न भरने वाले करदाताओं को अब अपने ईमेल आईडी तथा मोबाइल फोन की जानकारी कर विभाग को देनी होगी।

अब इनकम टैक्‍स रिटर्न में देना होगा ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : इस साल आयकर रिटर्न भरने वाले करदाताओं को अब अपने ईमेल आईडी तथा मोबाइल फोन की जानकारी कर विभाग को देनी होगी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर रिटर्न फार्म में एक नया कालम शुरू किया है जिसमें ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर देना होगा।

आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी तरह का मुद्दा होने पर करदाता से सीधे संपर्क करने के लिए यह नया कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इससे समय पर रिफंड सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.