‘आईटी सेक्टर में हर 5 में एक कर्मचारी छोड़ सकता है नौकरी’
Advertisement

‘आईटी सेक्टर में हर 5 में एक कर्मचारी छोड़ सकता है नौकरी’

नियुक्ति के अपेक्षाकृत लचीले नियम वाले देश के सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवा (आईटीईएस) उद्योग में सबसे अधिक 21 प्रतिशत कर्मचारियों के नौकरी बदलने के आसार हैं। इनमें कनिष्ठ स्तर के कमिर्यों का अनुपात अधिक होगा। यह बात एक अनुसंधान रिपोर्ट में कही गई।

नई दिल्ली : नियुक्ति के अपेक्षाकृत लचीले नियम वाले देश के सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवा (आईटीईएस) उद्योग में सबसे अधिक 21 प्रतिशत कर्मचारियों के नौकरी बदलने के आसार हैं। इनमें कनिष्ठ स्तर के कमिर्यों का अनुपात अधिक होगा। यह बात एक अनुसंधान रिपोर्ट में कही गई।

कार्यकारी खोज कंपनी मैन्सर कंसल्टिंग की रिपोर्ट के मुताबिक आईटीईएस क्षेत्र में इस साल 21 प्रतिशत कर्मचारी कंपनी छोड़कर जाने की संभावना है जो सभी उद्योग में सबसे अधिक होगा।

मैन्सर कंसल्टिंग के मुख्य कार्यकारी सत्य डी सिन्हा ने कहा, इस क्षेत्र (आईटीईएस) में सबेस अधिक 21 प्रतिशत कर्मचारी छोड़कर जाएंगे जिसके बाद मीडिया, सूचना प्रौद्योगिकी और फार्मा क्षेत्र का स्थान होगा।

Trending news