RBI ने क्षमता और कौशल निर्माण पर बनाई समिति
Advertisement

RBI ने क्षमता और कौशल निर्माण पर बनाई समिति

रिजर्व बैंक ने बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं के परिचालनों के विभिन्न स्तरों के लिए क्षमता निर्माण व कौशल विकास पर सुझाव देने के लिए एक समिति गठित की है। समिति 30 अप्रैल, 2014 तक अपनी रिपोर्ट दे सकती है।

मुंबई : रिजर्व बैंक ने बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं के परिचालनों के विभिन्न स्तरों के लिए क्षमता निर्माण व कौशल विकास पर सुझाव देने के लिए एक समिति गठित की है। समिति 30 अप्रैल, 2014 तक अपनी रिपोर्ट दे सकती है।
आरबीआई के कार्यकारी निदेशक जी. गोपालकृष्णन की अध्यक्षता वाली इस समिति के आठ सदस्य होंगे जिन्हें बैंकिंग व गैर बैंकिंग क्षेत्रों से लिया जाएगा। केंद्रीय बैंक के अनुसार समिति का गठन वित्तीय क्षेत्रों के कानूनों में सुधार के लिए सुझाव देने हेतु गठित आयोग (एफएसएलआरसी) की सिफारिश पर किया गया है। (एजेंसी)

Trending news