दिसंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 9.87 प्रतिशत पर
Advertisement

दिसंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 9.87 प्रतिशत पर

सब्जियों व फलों की कीमतों में कुछ गिरावट से दिसंबर माह की खुदरा मुद्रास्फीति की दर घटकर तीन माह के निचले स्तर 9.87 प्रतिशत पर आ गई। इससे रिजर्व बैंक को ब्याज दरों के प्रबंधन में कुछ गुंजाइश मिल सकेगी।

fallback

नई दिल्ली : सब्जियों व फलों की कीमतों में कुछ गिरावट से दिसंबर माह की खुदरा मुद्रास्फीति की दर घटकर तीन माह के निचले स्तर 9.87 प्रतिशत पर आ गई। इससे रिजर्व बैंक को ब्याज दरों के प्रबंधन में कुछ गुंजाइश मिल सकेगी। नवंबर माह की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति को शुरआती अनुमान 11.24 प्रतिशत से संशोधित कर 11.16 प्रतिशत किया गया है।

आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में सब्जियों के दाम सालाना आधार पर 38.76 प्रतिशत बढ़े। नवंबर में यह आंकड़ा 61.6 प्रतिशत रहा था। इसी तरह फलों के दामों में सालाना आधार पर बढ़ोतरी 14.64 प्रतिशत रही, जो नवंबर में 15 फीसदी रही थी। दिसंबर में दालें 2.15 प्रतिशत, मोटे अनाज 12.14 प्रतिशत व दुग्ध उत्पाद 9.87 प्रतिशत महंगे रहे।
प्रोटीन वाले उत्पादों मसलन अंडा, मांस व मछली के दामों में सालाना आधार पर बढ़ोतरी 12.64 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले महीने 11.96 प्रतिशत थी। खाद्य एवं ब्रेवरेज खंड की महंगाई दर दिसंबर में 12.16 प्रतिशत रही, जो नवंबर में 14.72 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए शुरआती मुद्रास्फीति दर क्रमश: 10.49 प्रतिशत व 9.11 प्रतिशत रही। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकडे कल जारी किए जाएंगे। रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा 28 जनवरी को पेश करेगा। (एजेंसी)

Trending news