रुपये में सर्वाधिक तेजी, 38 पैसे उछल कर 59.69 प्रति डॉलर बंद

रुपए में आज डॉलर के मुकाबले 38 पैसे की तेजी आई और यह सात सप्ताह में यह एक दिन की सर्वाधिक तेजी है। स्थानीय मुद्रा आज 59.69 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

रुपये में सर्वाधिक तेजी, 38 पैसे उछल कर 59.69 प्रति डॉलर बंद

मुंबई : रुपए में आज डॉलर के मुकाबले 38 पैसे की तेजी आई और यह सात सप्ताह में यह एक दिन की सर्वाधिक तेजी है। स्थानीय मुद्रा आज 59.69 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

उम्मीद है कि आम बजट में वित्तीय हालात और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाले कड़े उपाय किये जायेंगे। इससे रुपए के प्रति धारणा में और सुधार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि आयातकों की डॉलर मांग की कमी के बीच निर्यातकों की डॉलर बिकवाली तथा पूंजी के सतत अंत:प्रवाह लगातार दूसरे दिन रुपये की तेजी में मदद की।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 60.07 रुपये प्रति डॉलर पर स्थिर खुला और तत्काल 60.09 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक नीचे चला गया। बाद में शेयर बाजार में तेजी के अनुरूप यह 59.62 रुपये प्रति डॉलर की उंचाई को छू गया और अंत में 38 पैसे अथवा 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 59.69 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 16 मई को आई 50 पैसों की तेजी के बाद की सबसे बड़ी तेजी है।

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 324.86 अंक अथवा 1.27 प्रतिशत लाभ में बंद हुआ। कल विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 856.35 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 59.9745 रुपये प्रति डॉलर और 82.0220 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में सुधार दर्ज हुआ।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.