डॉलर की तुलना में रुपया मजबूत होने से सोना टूटा, चांदी मजबूत

मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में 180 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गयी।

 डॉलर की तुलना में रुपया मजबूत होने से सोना टूटा, चांदी मजबूत

नई दिल्ली : मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में 180 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गयी।

डॉलर की तुलना में रुपया तीन सप्ताह के उच्चस्तर 59.72 रुपए तक पहुंचने से आयात सस्ता हो गया। इस कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई। वही औद्योगिक उठाव बढने से चांदी में तेजी आई।

बाजार सूत्रों के अनुसार शादी-विवाह सीजन समाप्त होने और मौजूदा स्तर पर कारोबारी गतिविधियां धीमी पड़ने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। उन्होंने बताया कि कुछ निवेशकों ने सर्राफा बाजार में धन निकाल कर चढते शेयर बाजार में लगाया। इससे भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव क्रमश: 28,475 रूपये और 28,275 रूपये प्रति दस ग्राम कमजोर खुले। स्टाकिस्टों की लगातार बिकवाली और मांग में कमी के चलते सप्ताहांत में 180 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 28,350 रुपए और 28,150 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,900 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

वही खरीदारी और बिकवाली के बीच भारी उतार. चढाव के बाद अंत में चांदी के भाव 120 रूपये की तेजी के साथ 45,100 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 95 रुपये की तेजी के साथ 44,625 रुपये किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 79000 से 80,000 रुपए प्रति सैकडा अपरिवर्तित बंद हुए।

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.