सैमसंग का स्मार्टफोन Galaxy S5 भारत में लॉन्च

सैमसंग ने गुरुवार को भारत में भी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस-5 लांच कर दिया है।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: सैमसंग ने गुरुवार को भारत में भी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस-5 लांच कर दिया है। सैमसंग का यह सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है एप्पल आईफोन 5एस तथा एलजी जी2 की टक्कर का है। कंपनी के मुताबिक 11 अप्रैल से भारत समेत यह दुनिया के 59 देशों में उपलब्ध करा दिया जाएगा जिनमें ब्राजील, चीन, जर्मनी तथा यूके शामिल है। इस फोन की कीमत 50 हजार से 53 हजार के बीच हो सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी एस-5 एक हाइ एंड स्मार्टफोन है जिसमें 5.1 की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसमें 16 एमपी कैमरा रीयर तथा 2 एमपी कैमरा फ्रंट में दिया गया है। इसमें सबसे खार्स फीचर्स के तौर पर फिंगर स्केनर, बायोमेट्रिक स्क्रीन लॉकिंग दिए गए है। गैलेक्सी एस-5 स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस के लेटेस्ट वर्जन किटकैट 4.4.2 पर काम करता है और इसें एंड्रॉयड नए आने वाले वर्जन से अपडेट किया जा सकेगा।
गैलेक्सी एस-5 के खास फीचर
1.दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिससे दिल की धड़कन को नापा जा सकता है।
2.एस हेल्थ का फीचर जिससे मिलेगी कई चीजों की जानकारी।
3.फिंगर प्रिंट स्कैनर का ऑप्शन।
4.वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाया है ताकि आपको फोन मिट्टी,धूल,पानी आदि जैसे पदार्थो से सुरक्षित रहेगा।
5.निजी फोटो,वीडियो के साथ अपने बैंक खातों के पिन आदि जरूरी फाइलों को सुरक्षित स्टोर करने की सुविधा।
6.अल्ट्रा पॉवर सेविंग मोड से फोन की बैटरी लंबे समय तक चलेगी।
7. 2.5 गीगा हट्स का स्नेपड्रैगन 800 क्वाड कोर प्रोसेसर ।
8.16 मेगा पिक्सेल का बैक कैमरा ऑटो फोकस के साथ।
9.2 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद।
10.5.1 इंच की फुल एच डी स्क्रीन पर 1920 X 1080 पिक्सेल पर सुपर एमोलड डिस्प्ले।
11.इंटरनल मेमोरी जहां 16 जीबी की है और 64 जीबी तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी का ऑप्शन।
12. 2 जीबी की रैम भी मौजूद।
13. 2800 मिली एम्पियर की बैटरी।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.