दिल्‍ली में 40 स्‍टॉलों पर होगी आलू और प्याज की बिक्री

दिल्ली सरकार जनता को थोक दरों पर आलू, प्याज बेचने के लिए अनेक सरकारी दफ्तरों के परिसरों में स्टॉल लगाएगी।

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार जनता को थोक दरों पर आलू, प्याज बेचने के लिए अनेक सरकारी दफ्तरों के परिसरों में स्टॉल लगाएगी।

बुधवार से ऐसे 40 स्टॉलों पर आलू और प्याज की बिक्री शुरू होगी और अगले दो सप्ताह में ये जगहें बढ़ाकर 200 तक पहुंच जाएंगी। विकास आयुक्त पुनीत गोयल ने बताया कि जिन सरकारी दफ्तरों में आलू, प्याज बेचने के स्टॉल लगाने का प्रस्ताव है, उनमें खाद्य और आपूर्ति दफ्तर, विकास विभाग के अनेक कार्यालय, जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, एसडीएम दफ्तर, दिल्ली जल बोर्ड के पूछताछ कार्यालय शामिल हैं।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.