सुब्रत रॉय की मुश्किलें बढ़ी, 2जी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने थमाया नोटिस
Advertisement

सुब्रत रॉय की मुश्किलें बढ़ी, 2जी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने थमाया नोटिस

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय को नोटिस देकर पूछा है कि 2जी घोटाले के पैसे का पता लगाने की जांच में उनके कथित हस्तक्षेप के लिए क्यों न उनके खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्रवाई की जाए।

fallback

नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय को नोटिस देकर पूछा है कि 2जी घोटाले के पैसे का पता लगाने की जांच में उनके कथित हस्तक्षेप के लिए क्यों न उनके खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्रवाई की जाए। यह नोटिस पत्रकार उपेंद्र राय और एक अन्य व्यक्ति को भी जारी किया गया है।
न्यायमूर्ति जी.एस.सिंघवी की अध्यक्षता वाली पीठ ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राजेश्वर सिंह की अवमानना याचिका को जायज ठहराया और अवमानना नोटिस जारी कर दिया। सर्वोच्च न्यायालय ने सुब्रत रॉय और दो अन्य व्यक्तियों को नोटिस का जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है। राजेश्वर सिंह ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि कथित अवमाननाकर्ताओं ने पत्रकारीय पेशे की आड़ में उनके सामने सवालों को पेश करके जांच में हस्तक्षेप किया। (एजेंसी)

Trending news