अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत घटा

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 52 प्रतिशत घटकर 264 करोड़ रुपये रह गया। मांग सुस्त रहने के बीच सीमेंट का बिक्री मूल्य कम रहने से लाभ में यह कमी आई।

नई दिल्ली : आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 52 प्रतिशत घटकर 264 करोड़ रुपये रह गया। मांग सुस्त रहने के बीच सीमेंट का बिक्री मूल्य कम रहने से लाभ में यह कमी आई।
देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी को बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 550 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में कम बिक्री मूल्य एवं सुस्त मांग के चलते तिमाही परिणाम प्रभावित हुआ है। मानसून देर तक रहने और ढांचागत व आवास क्षेत्रों में कम उठाव के चलते सीमेंट की मांग सुस्त रही।’’ इस दौरान, शुद्ध बिक्री घटकर 4,502 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,699 करोड़ रुपये रही थी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.