विदेशी निवेश आकर्षित करने वाली हों भारतीय नीतियां: बिस्वाल

अमेरिका की उप विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने कहा है कि भारत की निवेश व कर नीतियां पूंजी प्रवाह को आकर्षित करने वाली हों न कि उसे रोकने वाली।

वाशिंगटन : अमेरिका की उप विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने कहा है कि भारत की निवेश व कर नीतियां पूंजी प्रवाह को आकर्षित करने वाली हों न कि उसे रोकने वाली।
इसके साथ ही उन्होंने भारत को दक्षिण एशिया में वृद्धि का इंजिन बताया और कहा कि देश वास्तविक जोखिमों का सामना कर रहा है।
उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैनेडटी स्कूल आफ गवर्नमेंट में बुधवार को कहा, `भारत में 40 करोड़ से अधिक लोगों को ऊर्जा तक विश्वसनीय पहुंच नहीं है। छह साल में सड़क परिवहन को पांच गुना किया जाना अपेक्षित है जबकि राजमार्ग का निर्माण केवल चार प्रतिश्त सालाना की दर से बढ़ रहा है।` बिस्वाल ने कहा, `भारत के नेताओं ने पांच साल में बुनियादी ढांचे में 1000 अरब डॉलर खर्च करने का लक्ष्य रखा है ताकि बुनियादी ढांचे में कमी को दूर किया जा सके जो कि विनिर्माण क्षेत्र में वास्तविक वृद्धि में बाधक बन रहा है, इसके बावजूद उसकी नीतिया विदेशी निवेश को रोकने वाली हैं।` (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.