अमिताभ बच्चन को भी नहीं भाया समलैंगिकता पर SC का फैसला

महानायक अमिताभ बच्चन, समान लिंग के वयस्कों के बीच समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध ठहराने के फैसले से अचंभित हैं।

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन, समान लिंग के वयस्कों के बीच समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध ठहराने के फैसले से अचंभित हैं। 71 वर्षीय अमिताभ ने बुधवार को अपने ब्लॉग पर इस फैसले को लेकर अपने विचार साझा किए।
`सरबच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम` पर बिग बी ने लिखा कि उच्चतम न्यायालय ने फैसला दिया है कि समलैंगिकता एक अपराध है... और इस फैसले से उन लोगों के बीच बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया बढ़ गई है और अब अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने के लिए उन्हें मानवाधिकारों को वरीयता देनी पड़ रही है। मुझे अचंभा है, यह कहां नेतृत्व करेगा।
फिल्म जगत के आमिर खान, जॉन अब्राहम, अनुपम खेर, कल्कि कोचलिन, रितेश देशमुख्य, नेहा धूपिया और राहुल बोस जैसी बड़ी हस्तियों ने भी ट्विटर पर फैसले का विरोध करते हुए निराशा व्यक्त की है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.