रामगोपाल वर्मा ने उड़ाया भगवान गणेश का मजाक- 'जो अपना सिर कटने से नहीं बचा सका, वह दूसरों के सिर कैसे बचाएगा'
Advertisement

रामगोपाल वर्मा ने उड़ाया भगवान गणेश का मजाक- 'जो अपना सिर कटने से नहीं बचा सका, वह दूसरों के सिर कैसे बचाएगा'

गणेश चतुर्थी के मौके बॉलीवुड फिल्मकार राम गोपाल वर्मा विवादास्पद ट्वीट कर विवादों से घिर गए है।उनके कुछ सवाल तो गणेश का मजाक उड़ाने की हद तक भी चले गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, 'जो खुद अपना सिर कटने से नहीं बचा सका, मेरा सवाल है कि वह दूसरों का सिर कैसे बचाएगा। खैर! मूर्खों को गणपति का दिन बधाई।'

रामगोपाल वर्मा ने उड़ाया भगवान गणेश का मजाक- 'जो अपना सिर कटने से नहीं बचा सका, वह दूसरों के सिर कैसे बचाएगा'

ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: गणेश चतुर्थी के मौके बॉलीवुड फिल्मकार राम गोपाल वर्मा विवादास्पद ट्वीट कर विवादों से घिर गए है।उनके कुछ सवाल तो गणेश का मजाक उड़ाने की हद तक भी चले गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, 'जो खुद अपना सिर कटने से नहीं बचा सका, मेरा सवाल है कि वह दूसरों का सिर कैसे बचाएगा। खैर! मूर्खों को गणपति का दिन बधाई।'

राम गोपाल वर्मा ने टि्वटर पर ट्वीट किया, जो बालक अपना सिर कटने से नहीं बचा सका, वह दूसरों के सिर कैसे बचा पाएगा। यह मेरा प्रश्न है। लेकिन अंधभक्तों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। रामू ने ट्वीट किया कि कोई मुझे बता सकता है कि आज ही दिन गणेश का सिर काटा गया था। इसके बाद उन्होंने सीरिज के रूप में कई ट्वीट किए। रामू के विवादास्पद ट्वीट को लेकर लोग उन भड़क गए। लोगों ने जमकर भड़ास निकाली। कई लोगों ने इस ट्विट को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की।

बाद में उन्होंने इस ट्विट पर सफाई दी। सफाई देते हुए वर्मा ने लिखा कि एक स्वतंत्र भारतीय होने के नाते मुझे अपने विचार प्रकट करने का पूरा अधिकार है। मेरा मकसद किसी को भावनाओं का आहत करने का नहीं था। बाद में उन्होंने सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी और लिखा कि यह दिन सबके लिए खुशियां लेकर आए। 

Trending news