मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन को उनके जुहू स्थित आवास के बाहर हर रविवार को जुटने वाले प्रशंसक उन्हें संपूर्णता का अहसास दिलाते हैं। बिग बी जब अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए समय नहीं निकाल पाते तो उनमें रिक्तता पनपने लगती है। अमिताभ ने सोमवार को अपने ब्लॉग `एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम` पर लिखा, मुझे रविवार को बाहर निकल जाने और अपने शुभचिंतकों से न मिल पाने का मलाल है। कुछ मिनट पहले ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और प्रशंसकों की जुटी भीड़ का अभिवादन नहीं कर पाया। यह ऐसी रिक्तता है जिसे भरा नहीं जा सकता। बिग बी फिलहाल `भूतनाथ रिटर्न्स` की शूटिंग में व्यस्त हैं। (एजेंसी)
अमिताभ बच्चन
...तो इसीलिए उदास होते हैं अमिताभ बच्चन (बिग बी)
महानायक अमिताभ बच्चन को उनके जुहू स्थित आवास के बाहर हर रविवार को जुटने वाले प्रशंसक उन्हें संपूर्णता का अहसास दिलाते हैं। बिग बी जब अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए समय नहीं निकाल पाते तो उनमें रिक्तता पनपने लगती है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.