चीनी भाषा में जारी हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवनी ‘मोदी - एक हस्ती का अतुल्य उद्भव’ शीर्षक से चीनी भाषा में प्रकाशित की गयी है।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवनी ‘मोदी - एक हस्ती का अतुल्य उद्भव’ शीर्षक से चीनी भाषा में प्रकाशित की गयी है।

भाजपा सांसद और पत्रकार तरुण विजय द्वारा लिखित इस जीवनी को शिचुआन विश्वविद्यालय के दक्षिण एशिया अध्ययन केन्द्र ने प्रकाशित किया है ।

पुस्तक के लिए 15 अप्रैल 2014 को लिखे अपने संदेश में मोदी ने कहा कि उन्हें आशा है कि यह पुस्तक भारत में वर्तमान दौर में हो रही घटनाओं की झलकियां चीनी मित्रों को दिखाएगी ।

मोदी ने कहा है कि यह पुस्तक भारत की वर्तमान स्थितियों के संबंध में खिड़की की भांती काम करेगी और आशा है कि ‘समझ और भाईचारे’ की राह खोलेगी।

केन्द्रीय मंत्रियों अरुण जेटली और एम. वैंकैया नायडू की उपस्थिति में मंगलवार को यह पुस्तक मोदी को भेंट की गयी।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.