CBSE की 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों में बदलाव
Advertisement

CBSE की 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों में बदलाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम को देखते हुए 12वीं बोर्ड की परीक्षा की कुछ तिथियों में बदलाव किया है।

fallback

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम को देखते हुए 12वीं बोर्ड की परीक्षा की कुछ तिथियों में बदलाव किया है।
उर्दू इलेक्टिव, कर्नाटक संगीत, कर्नाटक यंत्र, हिन्दूस्तानी शस्त्रीय संगीम, उर्दू कोर विषयों की परीक्षा अब 9 अप्रैल की बजाए 25 अप्रैल को होगी। सीबीएसई के बयान के अनुसार, समाजशास्त्र, ग्राफिक डिजाइनिंग, डीटीपी कैड एवं मल्टीमीडिया एवं बिजनेश प्रॉसेस आउटसोर्सिग की परीक्षा अब 10 अप्रैल की बजाए 21 अप्रैल को होगी।
इसी तरह से दर्शनशास्त्र, उद्यमिता, आफिस प्रोसिड्योर, कैश मैनेजमेंट एंड हाउस किपिंग, कम्प्यूनिकेशन एंड हेल्स नसि’ग, लाइब्रेरी एडमिनिस्ट्रेशन, कम्प्यूटर एंड जीवन बीमा, बेसिक कंसेप्ट आफ हेल्थ एंड डिजीज, मीडवाइफ, फूड सर्विसेज, जियोस्पैटियल टेक्नोलाजी, की परीक्षा 19 अप्रैल को होगी। कृषि, रचनात्मक लेखल, अनुवाद, चित्रकारी, ग्राफिक, एप्लायड एंड कामर्शियल आर्ट की परीक्षा 17 अप्रैल की बजाए 22 अप्रैल को होगी। (एजेंसी)

Trending news