अमरनाथ यात्रा के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से मौसम की भविष्यवाणी

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि 28 जून से शुरू होने वाली आगामी अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को प्रत्येक तीन घंटे पर मौसम संबंधी सूचना देने के लिए अत्याधुनिक मौसम पूर्वानुमान प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा।

जम्मू : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि 28 जून से शुरू होने वाली आगामी अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को प्रत्येक तीन घंटे पर मौसम संबंधी सूचना देने के लिए अत्याधुनिक मौसम पूर्वानुमान प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं भू विज्ञान राज्य मंत्री सिंह ने यहां कहा, हम आने वाले समय में नये एवं अधिक उन्नत मौसम पूर्वानुमान का इस्तेमाल करेंगे जिसे अगले सप्ताह बहुत जल्द क्रियान्वित करेंगे। कौपलेड वेदर फोरकास्ट प्रणाली से हमें प्रत्येक तीन घंटे पर मौसम का पूर्वानुमान मिलेगा और इसका इस्तेमाल अमरनाथ यात्रा के दौरान किया जाएगा। उन्होंने कहा, हम मानसून और मौसम का अधिक सटीक पूर्वानुमान कर सकेंगे।

(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.