गांधी जयंती पर खुद झाड़ू लेकर निकलूंगा : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश में बहुत सारे ऐसे कानून हैं जिनकी आज कोई उपयोगिता नहीं है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार आने वाले समय में गैर-जरूरी कानूनों को खत्म करेगी।  

गांधी जयंती पर खुद झाड़ू लेकर निकलूंगा : PM मोदी

ज़ी मीडिया ब्यूरो

बेंगलुरू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश में बहुत सारे ऐसे कानून हैं जिनकी आज कोई उपयोगिता नहीं है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार आने वाले समय में गैर-जरूरी कानूनों को खत्म करेगी। बेंगलुरू में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश में 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। लोकसभा चुनावों में पार्टी को बड़ी जीत दिलाने के लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और वहां की जनता का धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा, 'देश को बदलना है तो देश की सूरत भी बदलनी है। सफाई के लिए मैं खुद झाड़ू लगाने निकलूंगा। दो अक्टूबर में देश भर में सफाई अभियान शुरू होगा। मैं लोगों से भिक्षा के रूप में साल के 100 घंटे मांगता हूं। मैं ना गंदगी करूंगा और न गंदगी करने दूंगा। मैं खुद सामान्य घर से आया हूं। मैं छोटे-छोटे लोगों के छोटे-छोटे काम करूंगा।'

पीएम ने कहा कि सरकार में आने के बाद वह 'नए घर' की साफ-सफाई में लगे हैं। देश के कानूनों के बारे में मोदी ने कहा, 'देश में कानूनों का जंगल है। देश में ऐसे कई कानून हैं जिनकी कोई उपयोगिता नहीं है। मुझे इन कानूनों को खत्म करना है।'

पीएम ने कहा कि उन्होंने गैर-जरूरी कानूनों को खोज के लिए एक कमेटी बनाई है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में..कई कानून हैं जो बनाए गए, जिनकी आज कोई प्रासंगिकता नहीं है। उनका कोई उपयोग नहीं है। अगर सरकार को तेजी से काम करना है, अगर सरकार को सीधी दिशा में काम करना है तो जो कानूनों का जंगल बनाया गया है, उसे साफ करना होगा। मैं इन सभी कानूनों को समाप्त करना चाहता हूं।’ प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली कर्नाटक यात्रा के दौरान एचएएल हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अब सफाई कार्य में जुटी हुयी है।

उन्होंने कहा, ‘..हम कुछ ही समय से सरकार में हैं। जब हम नए घर में जाते हैं तो सबसे पहले हम उसकी सफाई करते हैं। पहले जनता ने सफाई की, अब हम ऐसा कर रहे हैं।’ मोदी प्रत्यक्ष रूप से पार्टी को मिले लोकप्रिय जनादेश का जिक्र कर रहे थे।

पूर्व की सरकारों द्वारा कानून बनाकर श्रेय लिए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे यह कहकर खुश होते थे कि ‘हमने कानून बनाया, लेकिन मैंने उन सभी कानूनों को समाप्त करने का फैसला किया है जिनका कोई उपयोग नहीं है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने एक विशेष समिति बनायी है.. ये सब ऐसी बातें हैं जो शासन चलाने में और फैसले लेने में बाधाएं खड़ी करती हैं।’

मोदी ने कहा, ‘एक ही विषय पर पांच से 10 कानून हैं। कई 100 साल से ज्यादा पुराने हैं, कुछ 150 साल से ज्यादा पुराने, 50 साल से ज्यादा, और कोई भी इसकी अपने हिसाब से व्याख्या करता है और कार्य रुक जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘कार्य के लिए दिशा होनी चाहिए, इसकी तेजी के लिए।’ मोदी ने जनसंघ के प्रमुख नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस 25 सितंबर का जिक्र करते हुए कहा कि वह ‘हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं।’ 25 सितंबर से दो अक्तूबर यानी गांधी जयंती के बीच भारत सरकार के सभी मंत्रालयों की सफाई के लिए एक अभियान शुरू करने का फैसला किया गया है।

मोदी ने कहा, 'देश को बदलना है तो देश की सूरत भी बदलनी है। सफाई के लिए मैं खुद झाड़ू लगाने निकलूंगा। दो अक्टूबर में देश भर में सफाई अभियान शुरू होगा। मैं लोगों से भिक्षा के रूप में साल के 100 घंटे मांगता हूं। मैं ना गंदगी करूंगा और न गंदगी करने दूंगा। मैं खुद सामान्य घर से आया हूं। मैं छोटे-छोटे लोगों के छोटे-छोटे काम करूंगा।'

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.