`भारत में कभी नहीं हो सकता सैनिक विद्रोह`
Advertisement

`भारत में कभी नहीं हो सकता सैनिक विद्रोह`

रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने रविवार को यहां कहा कि भारत में दूर-दूर तक सैनिक विद्रोह होने की आशंका नहीं दिखती है।

fallback

कोच्चि: रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने रविवार को यहां कहा कि भारत में दूर-दूर तक सैनिक विद्रोह होने की आशंका नहीं दिखती है। भारतीय तट रक्षक कर्मियों को सम्मानित करने के बाद मीडिया के साथ बातचीत में एंटनी ने यह कहा।
एंटनी ने पूर्व सैन्य अभियान महानिदेशक के उस बयान के जवाब में कि 2012 में सेना राजधानी की तरफ कूच कर चुकी थी, का जवाब देते हुए कहा हमारे देश में सैनिक विद्रोह की दूर तक आशंका नहीं है और इसे लेकर भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है।
एंटनी ने यह भी कहा कि रक्षा बल पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करते हैं और लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के निर्देशों का पालन करते हैं। (एजेंसी)

Trending news