राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने राखी पर देशवासियों को दी बधाई

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर रविवार को देशवासियों को बधाई दी।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘रक्षा बंधन के त्योहार पर मैं भारत और विदेशों में अपने नागरिकों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां देता हूं।’ उन्होंने कहा कि राखी का त्योहार सौहार्दता फैलाता है और भाईचारे को मनाया जाता है और यह भाइयों एवं बहनों के बीच प्यार का प्रतीक है ।

सुमित्रा ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘मैं रक्षाबंधन पर देशवासियों को बधाई देती हूं। यह त्यौहार भाइयों और बहनों के बीच प्रेम एवं स्नेह को बढ़ाने के साथ साथ परिवारों, समुदायों और लोगों के बीच सौहार्द की भावना सुदृढ़ करता है।’ उन्होंने कहा, ‘इस अवसर पर हम देश की महिलाओं की रक्षा एवं उनके कल्याण के लिए स्वयं को समर्पित करें।’

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.