पिता एनडी तिवारी की देखभाल करना चाहता हूं: रोहित

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी द्वारा यह मान लिए जाने के बाद कि रोहित शेखर उनके बेटे हैं, रोहित ने कहा है कि वह अपने पिता के साथ समय गुजारना एवं उनकी देखभाल करना चाहते हैं।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी द्वारा यह मान लिए जाने के बाद कि रोहित शेखर उनके बेटे हैं, रोहित ने कहा है कि वह अपने पिता के साथ समय गुजारना एवं उनकी देखभाल करना चाहते हैं।
ज़ी मीडिया कॉर्प के साथ खास बातचीत में रोहित ने कहा, `जब मेरी मां ने मुझे बताया कि एनडी तिवारी मेरे पिता हैं तो उस समय मैं 11 वर्ष का था। मुझे नहीं पता कि उस समय क्या हो रहा था।`
उन्होंने कहा, `आज उन्होंने (एनडी तिवारी) एक नई शुरुआत की है। अब मैं उनके साथ कुछ समय बीताना और उनकी देखभाल करना चाहता हूं।`
जबकि रोहित की मां उज्जवला शर्मा ने कहा, `मेरा उद्देश्य था कि सच्चाई की जीत हो। एनडी तिवारी ने जो कुछ मीडिया के सामने कहा है, वही सब उन्हें कोर्ट के सामने भी कहना होगा। रोहित को तिवारी का बेटा होने का कानूनी हक मिलना चाहिए।`
ज्ञात हो कि तिवारी ने सोमवार को रोहित को अपना बेटा मान लिया। रोहित ने साल 2008 में कोर्ट में दावा किया था कि एनडी तिवारी उनके पिता है। डीएनए टेस्ट में भी यह साबित हुआ कि तिवारी ही रोहित के जैविक पिता है। साल 2012 में तिवारी को डीएनए टेस्ट से गुजरना पड़ा।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.