बिहार में नक्सलियों का सफाया बिना हथियार के!

बिहार के नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात सुरक्षा बल अभियानों में अपने कर्मियों की सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए मानव रहित विमान (यूएवी) का प्रयोग कर रहे हैं।

पटना: बिहार के नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात सुरक्षा बल अभियानों में अपने कर्मियों की सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए मानव रहित विमान (यूएवी) का प्रयोग कर रहे हैं। यह जानकारी रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उत्तर बिहार के मैदानी इलाकों और दक्षिण बिहार के जंगली क्षेत्रों में स्थित नक्सलियों के दुर्ग में उनकी गतिविधि पर यूएवी नजर रख सकेंगे। इससे नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के हताहतों की संख्या कम हो सकेगी।
भूस्थैतिक प्रणाली (जीपीएस) का इस्तेमाल करते हुए यूएवी नक्सलियों की वास्तविक स्थिति और सटीक समय मुहैया करा सकेंगे जिसे उनसे मुकाबला करने की सही योजना तैयार की जा सकेगी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.