सोपोर मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों की मौत, दो जवान घायल
Advertisement

सोपोर मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों की मौत, दो जवान घायल

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर क्षेत्र में सोमवार को हुई भीषण मुठभेड़ में तीन विदेशी आतंकवादी मारे गए जबकि दो सैनिक घायल हो गए। मारे गए आतंकवादियों में एक जैश ए मोहम्मद का स्वयंभू डिविजनल कमांडर था।

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर क्षेत्र में सोमवार को हुई भीषण मुठभेड़ में तीन विदेशी आतंकवादी मारे गए जबकि दो सैनिक घायल हो गए। मारे गए आतंकवादियों में एक जैश ए मोहम्मद का स्वयंभू डिविजनल कमांडर था।
पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ यहां से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित दूरू गांव में उस समय हुयी जब सुरक्षाबलों ने वहां छिपे आतंकवादियों के सफाए के लिए अभियान शुरू किया।
गांव में तीन से पांच आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने उस इलाके को घेर लिया था।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मी जब संदिग्ध मकान की ओर बढ़ रहे थे, उसी दौरान वहां छुपे आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद दोनों ओर से हुयी गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभियान में दो सैनिक घायल हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि मारे गए सभी आतंकवादी विदेशी थे। मृतकों में एक अबु हसन जैश का स्वयंभू डिविजनल कमांडर था। दो अन्य आतंकवादियों की पहचान मुजम्मिल उर्फ फारूक और रिजवान के रूप में हुयी है। (एजेंसी)

Trending news