वीवीआईपी चॉपर डील: सीबीआई ने आंध्र प्रदेश के गवर्नर ईएसएल नरसिम्हन से पूछताछ की

सीबीआई ने अगस्ता वैस्टलैंड हेलीकॉप्टर रिश्वत घोटाले में बुधवार को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से गवाह के तौर पर पूछताछ की।

वीवीआईपी चॉपर डील: सीबीआई ने आंध्र प्रदेश के गवर्नर ईएसएल नरसिम्हन से पूछताछ की

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : सीबीआई ने अगस्ता वैस्टलैंड हेलीकॉप्टर रिश्वत घोटाले में बुधवार को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से गवाह के तौर पर पूछताछ की।

सीबीआई ने अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद के सौदे में कथित रिश्वत के आरोपों पर खुफिया ब्यूरो के पूर्व निदेशक और आंध्र के राज्यपाल नरसिम्हन से बीते दिनों पूछताछ का निर्णय लिया था।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, नरसिम्हन के साथ ही तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन और तत्कालीन एसपीजी प्रमुख बीवी वांचू ने 1 मार्च, 2005 को हुई बैठक में हिस्सा लिया था, जिसमें सेवा प्रावधानों से जुड़े बदलावों को मंजूरी दी गई जिससे अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के लिए पात्र हो गया। हाल में सीबीआई टीम ने अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में 360 करोड़ रुपये की घूस के आरोपों पर अपनी जांच के लिए नारायणन और वांचू से गवाह के तौर पर पूछताछ की।

सूत्रों ने बताया कि वांचू और नारायणन के बयान रिकार्ड करने की जरूरत महसूस हुई क्योंकि दोनों ने 2005 में हुई उस बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें हेलिकॉप्टर की तकनीकी खासियतों में अहम बदलाव को मंजूरी दी गई थी। उन्होंने बताया कि चूंकि बैठक में नरसिम्हन भी मौजूद थे इसलिए उड़ान की उंचाई घटाने संबंधी कारणों के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए उनका बयान भी खासा महत्व रखता है।

सीबीआई ने बीते दिनों इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के साथ ही उनके चचेरे भाइयों सहित 13 अन्य और यूरोपीय बिचौलियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.