राजनाथ सिंह के मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात पर बीजेपी-कांग्रेस में तकरार
Advertisement

राजनाथ सिंह के मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात पर बीजेपी-कांग्रेस में तकरार

कांग्रेस और भाजपा के बीच मंगलवार को लखनऊ में पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह की मुस्लिम धार्मिक नेताओं से मुलाकात को लेकर तकरार शुरू हो गई, जिसमें सत्तारूढ़ दल ने भगवा दल पर ‘दोमुंही बात’ करने का आरोप लगाया और भाजपा ने पलटवार किया।

fallback

नई दिल्ली/लखनऊ : कांग्रेस और भाजपा के बीच मंगलवार को लखनऊ में पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह की मुस्लिम धार्मिक नेताओं से मुलाकात को लेकर तकरार शुरू हो गई, जिसमें सत्तारूढ़ दल ने भगवा दल पर ‘दोमुंही बात’ करने का आरोप लगाया और भाजपा ने पलटवार किया।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लखनऊ लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सोमवार रात राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की थी।
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस भाजपा से पूछना चाहती है कि जब शाही इमाम कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर आते हैं तो वह सांप्रदायिकता होती है और जब भाजपा प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरूओं से मिलने जाते हैं और उनसे वादे करते हैं तो वे क्या कहेंगे। क्या यह सांप्रदायिकता नहीं है। सोनिया की शाही इमाम से मुलाकात का भाजपा ने कड़ा विरोध किया था तथा उसके प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने इस मामले में हमले की अगुवाई की। मोदी ने सोनिया पर चुनाव में ‘सांप्रदायिकता का जहर’ फैलाने का आरोप लगाया।
माकन ने कहा कि इससे भाजपा का दोमुंहापन, दोहरा चेहरा और दोहरा चरित्र का पता चलता है। कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा ने कहा कि सिंह की यह मुलाकात लोगों के किसी भी अन्य समूह के साथ भेंट के समान थी और इसमें उनसे कोई राजनीतिक अपील जारी करने को नहीं कहा गया जैसा कि सोनिया ने इमाम बुखारी के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा था।
बीजेपी प्रवक्‍ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सिंह की मुलाकात की तुलना सोनिया की भेंट से नहीं की जा सकती। सोनिया गांधी की मुलाकात को सांप्रदायिक बताते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राजनाथजी के मतदाताओं से मिलने में मूल अंतर है। उन्होंने उनसे मतों को नहीं बंटने देने की अपील की। यह सांप्रदायिक अपील है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, हर उम्मीदवार को हर मतदाता से मुलाकात का अधिकार है। वह (राजनाथ) सभी धर्मो के नेताओं से मिल रहे हैं। वह धर्म के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कांग्रेस सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त है।
गौर हो कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लखनऊ लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सोमवार रात राजधानी लखनउ के प्रतिष्ठित मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की थी। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष और प्रतिष्ठित शिया उलेमा मौलाना कल्बे सादिक, मौलाना कल्बे जव्वाद, मौलाना हमीदुल हसन, मौलाना यासूब अब्बास के अलावा ईदगाह के इमाम तथा पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से भेंट की थी।

Trending news