सेक्यूलरिज्म के बंकर में छिपना चाहती है कांग्रेस : मोदी

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर सेक्यूलरिज्म के बंकर में छिपने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।

अहमदाबाद : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर सेक्यूलरिज्म के बंकर में छिपने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में मोदी ने कहा कि नई लोकसभा में कांग्रेस के लिए 100 सीट भी पाना मुश्किल लग रहा है।
अपने पति रॉबर्ट वाड्रा पर लगाए जा रहे आरोपों से नाराज होकर प्रियंका गांधी द्वारा भाजपा पर किए जा रहे हमलों के बीच नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह बदले की राजनीति में यकीन नहीं रखते पर इतना तय है कि कानून अपना काम जरूर करेगा।
यह पूछे जाने पर कि भाजपा के सत्ता में आने पर वाड्रा के खिलाफ आरोपों से कैसे निपटा जाएगा,
इस पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने कहा कि वह बदले की राजनीति और किसी के पीछे पड़ने में विश्वास नहीं रखते जिसके वह खुद पिछले 10 साल से ‘शिकार’ रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी शख्स कानून से ऊपर नहीं है और यदि किसी ने कुछ गलत किया है तो कानून अपना काम जरूर करेगा। उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह संस्थागत तरीके से नियमित प्रक्रिया के जरिए होना चाहिए जिसमें किसी भी वर्ग की ओर से दखल न हो। इस प्रकार की कार्रवाई राजनीतिक सोच से निर्देशित नहीं होनी चाहिए।’
प्रियंका गांधी द्वारा उनके परिवार एवं उनके पति राबर्ट वाड्रा को लेकर जलील करने के मोदी पर लगाए गए आरोप के बारे में पूछने पर भाजपा नेता ने कहा कि एक बेटी और एक बहन की तरह उन्हें अपनी मां एवं भाई के लिए प्रचार करने का अधिकार है। मोदी ने कहा, ‘यह स्वाभाविक है कि एक बेटी अपनी मां का बचाव करना पसंद करेगी। एक बहन अपने भाई का बचाव करना पसंद करेगी। मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है।’
यह पूछे जाने पर कि ‘असल मोदी’ कौन है - एक मजबूत इच्छाशक्ति वाला निर्णायक नेता या एक विभाजनकारी एवं अधिनायकवादी, इस पर मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने उन्हें करीब से देखा है और साथ रहकर काम किया है, उनका मानना है कि वह एक मजबूत इच्छाशक्ति वाले निर्णायक
नेता हैं। मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें उनकी शख्सियत और उनके काम से जानने की
बजाय ‘मेरे राजनीतिक विरोधियों एवं कुछ निहित स्वार्थ वाले तत्वों द्वारा पैदा की गई एक धारणा के आधार पर मेरे बारे में राय बनाई जिसकी वजह वह खुद बेहतर जानते होंगे।’
मोदी ने कहा कि कभी-कभी उन्हें हैरत होती थी कि ‘मेरी छवि एक खास तरीके की बनाने की लगातार कोशिश हो रही है।’ मोदी ने कहा कि उनके विरोधी उनके खिलाफ भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद या अक्षमता के गंभीर आरोप का पता लगाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। भाजपा नेता ने कहा, ‘मुझे निशाना बनाने के लिए उन्हें कोई ठोस मुद्दा नहीं मिला। लिहाजा, ऐसा लगता है कि वे मेरे बारे में संदिग्ध, अस्पष्ट और मनमाने तरीके से कहते रहते हैं कि मैं एक तानाशाह, उन्मादी और विभाजनकारी हूं।’
मौजूदा लोकसभा चुनावों में अपनी संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने जवाब दिया, ‘अब तक तो मुझे पूरा यकीन है कि भाजपा राजग के अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर केंद्र में सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल हासिल करने जा रही है।’
मोदी से यह भी पूछा गया कि क्या वह ममता बनर्जी, जयललिता और मायावती जैसी उन ताकतवर
क्षेत्रीय नेताओं से संपर्क साधने की कोशिश करेंगे जो चुनाव प्रचार के दौरान उनकी आलोचना करते
रहे हैं पर चुनाव के नतीजे आने के बाद उन्हें :मोदी को: उनके समर्थन की जरूरत पड़ सकती है।
इस पर भाजपा नेता ने जवाब दिया, ‘आपको यह याद रखना चाहिए कि हमारे पास अभी 25 से
ज्यादा साझेदारों का एक बड़ा शक्तिशाली गठबंधन है। हमें यकीन है कि हम सरकार चलाने का
संख्याबल हासिल कर लेंगे। बहरहाल, हमें देश चलाने के लिए हर किसी के समर्थन और सहयोग
की जरूरत पड़ेगी ।’
कांग्रेस पर ‘धर्मनिरपेक्षता के बंकर में छिपने की कोशिश’ करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि पार्टी अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि नई लोकसभा में कांग्रेस के लिए 100 सीट के स्तर तक पहुंचना भी ‘दुरूह कार्य’ प्रतीत हो रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कटाक्ष, कि वह भारत को स्वर्ग बनाने का वादा कर रहे हैं, पर
प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी यह नहीं कहा कि मैं भारत को स्वर्ग बना
दूंगा और मेरे पास सभी समस्याओं का हल है। मैं आश्वस्त हूं कि लोग भी मुझसे यह उम्मीद नहीं
करते।’ मोदी ने कहा कि भारत के लोग भी चमत्कार की उम्मीद नहीं कर रहे लेकिन ‘वे निश्चित तौर पर एक स्थिर, निर्णायक एवं संवेदनशील सरकार पाने के हकदार हैं।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.