गुजरात में लोकायुक्त होता तो सलाखों के पीछे होते ‘चौकीदार’ मोदी : राहुल गांधी
Advertisement

गुजरात में लोकायुक्त होता तो सलाखों के पीछे होते ‘चौकीदार’ मोदी : राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि यदि गुजरात में लोकायुक्त एवं आरटीआई आयुक्त काम कर रहे होते तो नरेन्द्र मोदी जेल में चले गए होते।

fallback

देवगढ़ बारिया (गुजरात) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि यदि गुजरात में लोकायुक्त एवं आरटीआई आयुक्त काम कर रहे होते तो नरेन्द्र मोदी जेल में चले गए होते। उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी पर मामूली लाभ के लिए बहुत सी जमीन अडानी को देने का भी आरोप लगाया।

राहुल ने भावनगर लोकसभा सीट के तहत बोटाद कस्बे के देवगढ़ बारिया में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘वहां कोई लोकायुक्त एवं आरटीआई आयुक्त नहीं है। यहां उच्च न्यायालय ने कहा कि आरटीआई नियुक्त करो। यहां 10 आयुक्त होने चाहिए लेकिन यहां पांच भी नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अन्य राज्यों में लोकायुक्त होते हैं लेकिन गुजरात में लोकायुक्त नहीं है। जो अधिकारी भ्रष्टाचार को पकड़ता है वह यहां नहीं है।’
राहुल ने कहा, ‘जब लोकायुक्त आएंगे, जब आरटीआई आयुक्त नियुक्त होंगे आपका चौकीदार अंदर चला जायेगा (जेल में)।’ राहुल का सीधा हमला मोदी पर था जो प्रचार में अपने को ऐसा ‘चौकीदार’ बताते आये हैं जो सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार को खत्म कर देगा। गुजरात में लोकायुक्त को 10 साल की लंबी अवधि के बाद दिसंबर 2013 में नियुक्त किया गया था।
राहुल ने विकास के गुजरात मॉडल पर प्रहार करते हुए कहा कि यह कुछ और नहीं बल्कि ‘अडानी मॉडल है।’ इससे पहले राहुल ने अमरेली की एक चुनावी सभा में कहा, ‘वह दूध (उत्पादन और क्रांति) के बारे में बात करते हैं। वह कहते हैं कि मैंने पूरे देश को दूध दिया। अमरेली की महिलाओं, गुजरात की महिलाओं ने यह नहीं किया बल्कि वह कहते हैं कि यह नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने लाखों गायों को एक कतार में खड़ा किया, उनका दूध निकाला और देश के लोगों को दे दिया।’
राहुल ने कहा कि वह आपसे कहते हैं कि आपने गत 60 वर्षों के दौरान कुछ भी नहीं किया। मोदी दावा करते हैं कि उन्होंने गुजरात को अपने पैरों पर खड़ा किया और वह यही चीज देश के साथ करेंगे। उन्होंने कहा, ‘गुजरात में 6,000 किसानों ने आत्महत्या की है। वह मोदी जो पूरे देश में जाते हैं और कहते हैं कि गुजरात में किसी किसान ने आत्महत्या नहीं की है। लेकिन सच यह है कि यहां 6,000 किसानों ने आत्महत्या की है।’
राहुल ने कहा, ‘मोदी ने अडानी की कंपनी से बिजली खरीदने के लिए उन्हें 26 हजार करोड़ का ठेका दिया है, जिसका इस्तेमाल आप करते हैं। उन्होंने इसके अलावा और 10 हजार करोड़ रूपये सस्ती जमीन के तौर पर दे दिये हैं, वह जमीन आपकी थी। जिस कंपनी का मूल्य तीन हजार करोड़ रूपये था वह अब 40 हजार करोड़ रूपये हो गई है ।’
राहुल गांधी ने सवाल करते हुए कहा, ‘जो पैसा उन्होंने (मोदी सरकार ने) अडानी को दिया उसका इस्तेमाल उनकी मार्केटिंग (चुनावी अभियान) में किया जा रहा है। देश भर में बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गए हैं। इतना पैसा कहां से आ रहा है..आप मुझे बताइये?’ (एजेंसी)

Trending news