`भारतीय पुरूषों में भी लोकप्रिय हो रहे हैं आभूषण`
Advertisement

`भारतीय पुरूषों में भी लोकप्रिय हो रहे हैं आभूषण`

प्लेटिनम गिल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार आभूषण पहनने की इच्छा केवल महिलाओं तक सीमित नहीं रही है और विशेषकर महानगरों में पुरूष भी रोजमर्रा की जिंदगी में आभूषण पहनने लगे हैं।

मुंबई : प्लेटिनम गिल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार आभूषण पहनने की इच्छा केवल महिलाओं तक सीमित नहीं रही है और विशेषकर महानगरों में पुरूष भी रोजमर्रा की जिंदगी में आभूषण पहनने लगे हैं। प्लेटिनम गिल्ड इंटरनेशनल की कंट्री मैनेजर वैशाली बनर्जी ने कहा कि आभूषण खरीद में सक्रिय रूप से शामिल होने, डिजाइन व धारणा पर अनुसंधान से साबित होता है कि आज के पुरूष आभूषणों में अधिक संलिप्त हैं।
फर्म के सर्वे के अनुसार सभी आयु वर्ग के पुरूषों द्वारा कीमती धातुओं की खरीद में निवेश किया जा रहा है। दिल्ली, बेंगलूर व चेन्नई को शीर्ष शहरों में रखा गया है जहां ग्राहक आभूषण अधिक खरीदते हैं। गुजरात में हालांकि पुरूष आभूषण के बजाय सिक्के, बिस्कुट आदि अधिक खरीदते हैं। (एजेंसी)

Trending news