उत्तर कोरियाई भारोत्तोलक ने बनाए तीन विश्व रिकार्ड
Advertisement

उत्तर कोरियाई भारोत्तोलक ने बनाए तीन विश्व रिकार्ड

उत्तर कोरिया के भारोत्तोलक किम उन गुक ने आज यहां एशियाई खेलों की 62 किग्रा वर्ग स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर तीन विश्व रिकार्ड तोड़ दिये।

इंचियोन : उत्तर कोरिया के भारोत्तोलक किम उन गुक ने आज यहां एशियाई खेलों की 62 किग्रा वर्ग स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर तीन विश्व रिकार्ड तोड़ दिये।

किम ने स्नैच में 154 किग्रा का वजन उठाकर 12 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया। फिर उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 174 किग्रा वजन के बाद कुल 328 किग्रा से नया रिकार्ड बनाया। इसके बाद अपने अंतिम प्रयास में उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 178 किग्रा का वजन उठाकर कुल 332 किग्रा भार उठाया जो 2012 लंदन ओलंपिक स्वर्ण जीतने के उनके रिकार्ड से पांच किग्रा ज्यादा था।

तीन विश्व रिकार्ड बनाने के अलावा किम ने खेलों के रिकार्ड में पांच बार सुधार किया। पहला स्नैच में 152 किग्रा और 154 किग्रा से और फिर क्लीन एवं जर्क में उन्होंने 324 किग्रा, 328 किग्रा और 332 किग्रा से लगातार कुल भार का एशियाई रिकार्ड बनाया।

Trending news