पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने श्रृंखला में बराबरी की
Advertisement

पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने श्रृंखला में बराबरी की

श्रीलंका के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अपना संयम कायम रखते हुए पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर पांच एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली।

दुबई : श्रीलंका के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अपना संयम कायम रखते हुए पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर पांच एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। जीत के लिये 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को आखिरी दो ओवरों में 16 रन बनाने थे । उसे आखिरी ओवर में चार रन की जरूरत थी और दसवें नंबर के बल्लेबाज सचित्रा सेनानायके ने शाहिद अफरीदी की गेंद पर चौका लगाकर टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिलाई।
इस जीत के बाद श्रृंखला 1-1 से बराबर है। पाकिस्तान ने शारजाह में पहला मैच 11 रन से जीता था। इससे पहल अहमद शहजाद की 140 गेंद में 124 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 50 ओवर में चार विकेट पर 284 रन बनाये। श्रीलंका को आखिरी छह ओवर में 44 रन की जरूरत थी। एंजेलो मैथ्यूज (47) और दिमुथ करूणारत्ने (नाबाद 16) ने आठवें विकेट के लिये 44 रन जोड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया।
इससे पहले कुमार संगकारा (58) और दिनेश चांदीमल (44) ने उपयोगी पारियां खेली। संगकारा जब 29 रन पर पहुंचे तो उन्होंने 359 वनडे में अपने 12000 रन पूरे कर लिये। वनडे क्रिकेट में 12000 से अधिक रन बनाने वाले वह सचिन तेंदुलकर (463 मैचों में 18426 रन), आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (375 मैचों में 13704 रन) और श्रीलंका के सनत जयसूर्या (445 मैचों में 13430 रन) के बाद चौथे स्थान पर हैं। (एजेंसी)

Trending news