गावस्कर तुलना के पक्ष में नहीं, फिर भी की धोनी की तारीफ
Advertisement

गावस्कर तुलना के पक्ष में नहीं, फिर भी की धोनी की तारीफ

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज देश के सबसे सफल वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके पूर्ववर्तियों के बीच तुलना से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि अगर सिर्फ रिकाडरें को देखा जाए तो यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपने सभी सीनियर को पीछे छोड़ चुका है।

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज देश के सबसे सफल वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके पूर्ववर्तियों के बीच तुलना से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि अगर सिर्फ रिकाडरें को देखा जाए तो यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपने सभी सीनियर को पीछे छोड़ चुका है।

धोनी ने कल बर्मिंघम में वनडे श्रृंखला के चौथे मैच में इंग्लैंड पर भारत की नौ विकेट की जीत के दौरान भारतीय कप्तान के रूप में 91वीं जीत दर्ज करके मोहम्मद अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ा और सबसे सफल एकदिवसीय भारतीय कप्तान बने।

गावस्कर ने कहा, ‘अगर आप 50 से 100 मैचों के बाद आंकड़ों को देखते हुए तो आपको खिलाड़ी की निरंतरता का काफी हद तक सटीक अंदाजा लग जाता है। लेकिन मुझे लगता है कि विभिन्न युग के कप्तानों की तुलना अनुचित है।’

इस महान बल्लेबाज ने कहा, ‘लेकिन अगर सिर्फ आंकड़ों पर नजर डालें तो निश्चित तौर पर धोनी सबसे ऊपर हैं और कोई इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि संभवत: वह लघु प्रारूपों में अधिक सहज है। उसका मजबूत पक्ष तेजी से सोचना है और 50 ओवर का प्रारूप आपको यह करने की स्वीकृति देता है।’

गावस्कर ने विदेशी सरजमीं पर भारत के वनडे रिकार्ड की भी तारीफ की लेकिन उनके मुताबिक टेस्ट क्रिकेट ही सभी प्रारूपों में सर्वोच्च है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर वह वनडे में हालात से बेहतर तरीके से निपट रहे हैं। उन्होंने देश के बाहर काफी वनडे मैच जीते हैं और विदेशों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।’

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘तीन वनडे में भारत ने इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया। इंग्लैंड ने जो टेस्ट श्रृंखला में किया भारत ने निश्चित तौर पर वनडे में उससे कहीं बेहतर किया।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं टेस्ट क्रिकेट ही हार को नहीं भूला हूं क्योंकि मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट हमेशा नंबर एक है क्योंकि यह पुरूषों को लड़कों से अलग करता है।’

गावस्कर ने युवा अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की जिन्होंने एजबस्टन में अपना पहला वनडे शतक जड़ते हुए 106 रन बनाये और भारत को पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Trending news