टीम इंडिया का प्रस्तावित द. अफ्रीका दौरा अब भी अधर में
Advertisement

टीम इंडिया का प्रस्तावित द. अफ्रीका दौरा अब भी अधर में

इस साल के आखिर में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अनिश्चितता के बादल अभी भी मंडरा रहे हैं क्योंकि दोनों बोर्ड के बीच शेड्यूल पर कोई समझौता नहीं हो सका है।

fallback

नई दिल्ली : इस साल के आखिर में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अनिश्चितता के बादल अभी भी मंडरा रहे हैं क्योंकि दोनों बोर्ड के बीच शेड्यूल पर कोई समझौता नहीं हो सका है।
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख क्रिस नेंजानी से शनिवार को मुंबई में इस मसले पर मुलाकात की लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका।
सूत्रों के अनुसार सीएसए प्रमुख ने कहा था कि वह दक्षिण अफ्रीका में अपने साथियों से बात करने के बाद जवाब देंगे और उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है।
श्रीनिवासन और पटेल ने नेंजानी और सीएसए के स्वतंत्र निदेशक नार्मन अरेंडसे से शेड्यूल के बारे में लंबी बातचीत की लेकिन अभी कुछ तय नहीं हो सका है।
सीएसए ने पहले कार्यक्रम की घोषणा करते हुए तीन टेस्ट, सात वनडे और दो टी20 मैचों के आयोजन की बात कही थी लेकिन बीसीसीआई ने उस पर एकतरफा फैसले लेने का आरोप लगाया था। (एजेंसी)

Trending news