नागपुर जैसी पिच थी ट्रेंटब्रिज की: कुक
Advertisement

नागपुर जैसी पिच थी ट्रेंटब्रिज की: कुक

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने ट्रेंटब्रिज की पिच की तुलना नागपुर के वीसीए स्टेडियम की पिच से करते हुए कहा कि कल यहां ड्रा छूटे पहले टेस्ट मैच की पिच उनकी टीम के बजाय भारत के अधिक अनुकूल थी। कुक ने मैच के बाद कहा, ‘यह पिच अनूठी थी। इसकी तुलना केवल नागपुर की 2012 की पिच से की जा सकती है जब हम भारत में खेल रहे थे और उस पिच पर हमने चार सीमर उतारे थे। हमें यहां उसी तरह के विकेट पर खेलना पड़ा और हम इस टेस्ट मैच को लेकर बहुत गंभीर मंत्रणा नहीं कर सकते। ’

नाटिंघम : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने ट्रेंटब्रिज की पिच की तुलना नागपुर के वीसीए स्टेडियम की पिच से करते हुए कहा कि कल यहां ड्रा छूटे पहले टेस्ट मैच की पिच उनकी टीम के बजाय भारत के अधिक अनुकूल थी। कुक ने मैच के बाद कहा, ‘यह पिच अनूठी थी। इसकी तुलना केवल नागपुर की 2012 की पिच से की जा सकती है जब हम भारत में खेल रहे थे और उस पिच पर हमने चार सीमर उतारे थे। हमें यहां उसी तरह के विकेट पर खेलना पड़ा और हम इस टेस्ट मैच को लेकर बहुत गंभीर मंत्रणा नहीं कर सकते। ’

उन्होंने कहा, ‘अलग अलग तरह की पिच क्रिकेट को खास बनाती है और मैदानीकर्मी ने कहा कि पिच अनुकूल नहीं बन पायी। हम पिच से थोड़ी तेजी चाह रहे थे और यह वैसी नहीं थी। ऐसा हो जाता है क्योंकि पिचें तैयार करना मुश्किल होता है। हमारी घरेलू पिचों के लक्षण यह है कि जब धूप हो तब हम बल्लेबाजी कर सकते हैं और बादल छाये रहने पर गेंद स्विंग करती हो। ’

दोनों टीमों की तरफ से दसवें विकेट के लिये बड़ी साझेदारियां निभायी गयी। इस बारे में कुक ने कहा, ‘दोनों तरफ से दसवें विकेट के लिये बड़ी साझेदारियां हुई। इस बीच कुछ अजीबोगरीब हुआ तथा हमारा स्कोर एक विकेट पर 130 के आसपास से सात विकेट पर 202 रन हो गया। यह निराशाजनक सत्र रहा।’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन टेस्ट मैचों में हमारे लिये कुछ सत्र अच्छे नहीं रहे और हमें उनकी कीमत चुकानी पड़ी। लेकिन आखिर में हम 500 के करीब पहुंचकर उन पर दबाव बनाने में सफल रहे। पांचवें दिन चाय के विश्राम तक हमारे पास जीत का मौका था। ’

उन्होंने कहा, ‘इसे बाद हमने रिवर्स स्विंग पर काम किया और इससे हमें फायदा मिला लेकिन एक बार भी मेरी टीम ने यह शिकायत नहीं की कि पिच भारतीयों के अधिक अनुकूल है।’ दूसरा टेस्ट मैच 17 जुलाई से लार्डस में होगा और इंग्लैंड को वहां पिचों से कुछ मदद मिलने की उम्मीद है। कुक ने कहा, ‘यह पिच भारतीय बल्लेबाजों के माफिक थी और उन्होंने काफी रन बनाये। उम्मीद है कि आगामी मैचों में हमें अधिक तेज और उछाल वाली पिचें मिलेंगी। हम उनके बारे में अगले मैच में अधिक जान पाएंगे। ’

Trending news