दिल्ली चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस आश्वस्त नहीं
Advertisement

दिल्ली चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस आश्वस्त नहीं

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बाद सर्वेक्षणों में कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिरने का अनुमान जाहिर किए जाने के बाद से पार्टी `तनावग्रस्त` और `घबराई` हुई है। रविवार को सुबह मतगणना शुरू होगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को कहा, `मतदान बाद सर्वेक्षणों में जो संकेत दिया गया है उसे लेकर हमारा घबराना स्वाभाविक है।`

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बाद सर्वेक्षणों में कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिरने का अनुमान जाहिर किए जाने के बाद से पार्टी `तनावग्रस्त` और `घबराई` हुई है। रविवार को सुबह मतगणना शुरू होगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को कहा, `मतदान बाद सर्वेक्षणों में जो संकेत दिया गया है उसे लेकर हमारा घबराना स्वाभाविक है।`
सभी सर्वेक्षणों में की इस बात में समानता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के लिए चुनाव खुशनुमा रह सकता है। इसका सीधा सा आशय 15 वर्षो से सत्ता में काबिज शीला दीक्षित नीत कांग्रेस सरकार बाहर होगी। पार्टी से जुड़े एक अन्य सूत्र ने कहा, `स्थिति गंभीर जरूर है, लेकिन परिणाम को लेकर कांग्रेस की आंतरिक रिपोर्ट उतनी बुरी नहीं है जितना सर्वेक्षण में दर्शाया गया है।` (एजेंसी)

Trending news