हरियाणा में 90 सीटों पर भाग्य आजमाएंगे 1972 उम्मीदवार
Advertisement

हरियाणा में 90 सीटों पर भाग्य आजमाएंगे 1972 उम्मीदवार

हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 15 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के लिए 1,972 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वल्गाद ने बताया कि भिवानी से सबसे ज्यादा 44 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा जबकि नारायणगढ़ और नूह से सबसे कम 11-11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

चंडीगढ़ : हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 15 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के लिए 1,972 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वल्गाद ने बताया कि भिवानी से सबसे ज्यादा 44 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा जबकि नारायणगढ़ और नूह से सबसे कम 11-11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि असांध सीट से 43, पानीपत (ग्रामीण) से 36 और जींद से 34 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 27 सितंबर थी। नामांकन पत्रों की छंटनी कल होगी और उम्मीदवार एक अक्तूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 15 अक्तूबर को होगा और मतों की गणना 19 अक्तबूर को होगी।

Trending news