जम्मू से अमरनाथ के लिए श्रद्धालुओं का 7वां जत्था रवाना

कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 2125 श्रद्धालुओं का 7 वां जत्था आज रवाना हुआ। पुलिस ने आज यहां बताया कि सुबह करीब 4 बजे 65 वाहनों का काफिला 2125 श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ।

जम्मू: कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 2125 श्रद्धालुओं का 7 वां जत्था आज रवाना हुआ। पुलिस ने आज यहां बताया कि सुबह करीब 4 बजे 65 वाहनों का काफिला 2125 श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ।

कश्मीर घाटी में पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं के 7 वें जत्थे में 1,511 पुरूष, 491 महिलाएं, 23 बच्चों के अलावा 100 साधू और साध्वी हैं। कश्मीर घाटी में बालटाल के आधार शिविर की ओर बढ़ रहा काफिला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर जिले में चेनानी को पार कर चुका है।

28 जून को वाषिर्क यात्रा शुरू होने के बाद से छोटे बालटाल मार्ग से आज के जत्थे के सहित 9,869 श्रद्धालु अमरनाथ की पवित्र गुफा यात्रा के लिए जम्मू से निकल चुके हैं। पारंपरिक पहलगाम मार्ग से पवित्र गुफा के लिए यात्रा कल शुरू हुयी और अब तक 61,000 से ज्यादा श्रद्धालु हिमलिंगम के दर्शन कर चुके हैं।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.