मध्‍य प्रदेश में प्रचार करेंगे आडवाणी, मोदी
Advertisement

मध्‍य प्रदेश में प्रचार करेंगे आडवाणी, मोदी

आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए मध्य प्रदेश में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी प्रचार करने पहुंचेंगे। भाजपा ने चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को 20 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है।

fallback

भोपाल : आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए मध्य प्रदेश में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी प्रचार करने पहुंचेंगे। भाजपा ने चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को 20 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है।

राज्य में अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए राजनीतिक दलों ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में जमा की है। भाजपा के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और आम आदमी पार्टी (आप) की राज्य इकाइयों ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को सौंपी है।
भाजपा ने जिन स्टार प्रचारकों की सूची मुहैया कराई है, उसमें राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, नरेन्द्र मोदी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, मुरली मनोहर जोशी, वेंकैया नायडू, अनंत कुमार, रामलाल, शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह, उमा भारती, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, तनवीर अहमद, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा के नाम शामिल हैं।
इसी तरह बसपा की 40 स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती, सतीश चन्द्र मिश्रा, राजाराम साहब, सुमरत सिंह और एडवोकेट सत्यप्रकाश के नाम शामिल हैं। आप की 20 स्टार प्रचारकों की सूची में अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, योगेन्द्र यादव, गोपाल राय, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी के नाम प्रमुख हैं। (एजेंसी)

Trending news