अब एम्स के ओपीडी मरीजों को मिलेगी मुफ्त दवा

एम्स में ओपीडी आने वाले मरीजों को मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराने का करीब दो साल से लंबित मिशन अब सच होने जा रहा है क्योंकि इसी माह के आखिर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक फार्मेसी काम करना शुरू कर देगी।

नई दिल्ली : एम्स में ओपीडी आने वाले मरीजों को मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराने का करीब दो साल से लंबित मिशन अब सच होने जा रहा है क्योंकि इसी माह के आखिर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक फार्मेसी काम करना शुरू कर देगी।
पुलिस अधीक्षक डीके शर्मा ने बताया कि फार्मेसी एक जनवरी से शुरू होनी थी लेकिन इसमें कुछ विलंब हो गया क्योंकि हमें कुछ बातें तय करनी थीं जैसे स्टोर कहां होगा आदि। यहां अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लिखे गए नुस्खे के आधार पर उन मरीजों को मुफ्त दवाएं दी जाएंगी जिनका ओपीडी में इलाज होता है।
स्टोर का संचालन केंद्र सरकार की ‘एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड’ करेगी। यह स्टोर उसी जगह होगा जहां पहले निजी फार्मेसी चलती थी जो अनियमितताओं की वजह से नवंबर 2013 में बंद हो गई। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.